पेड़ों में आम का मंजर देख किसानों के चेहरे खिले

दिघलबैंक : आम के पेड़ों में मंजर आना शुरू हो गया है. मंजर को देख कर किसानों के चेहरों खिल उठे हैं. उन्हें साथ ही यह डर भी सता रहा है कि मंजर में कोई कीड़ा या बीमारी न लग जाये. पूर्व उप निदेशक कृषि विभाग सह संस्थापक किसान पाठशाला रहमानगंज के डा पीपी सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 4:15 AM

दिघलबैंक : आम के पेड़ों में मंजर आना शुरू हो गया है. मंजर को देख कर किसानों के चेहरों खिल उठे हैं. उन्हें साथ ही यह डर भी सता रहा है कि मंजर में कोई कीड़ा या बीमारी न लग जाये.

पूर्व उप निदेशक कृषि विभाग सह संस्थापक किसान पाठशाला रहमानगंज के डा पीपी सिन्हा ने बताया कि आम के पेड़ों पर आये मंजर में पावउयू बीमारी की संभावना है, जिससे मंजर सूख जाता है. धीरे-धीरे झड़ने लगता है. उन्होंने इस बीमारी के निदान के संबंध में बताया.
श्री सिन्हा ने बताया कि ये छिड़काव पहले प्रत्येक सप्ताह फिर पंद्रह दिनों के अंदर में करें, तो मंजर को झड़ने से रोका जा सकता है और अच्छी आम का पैदावार होगा. कृषि वैज्ञानिक डा श्री सिन्हा ने किसानों से आग्रह किया कि इन प्रयोग का इस्तेमाल करें और बेहतर आम की फसल का आनंद लें.

Next Article

Exit mobile version