विवाद . ड्यूटी से गायब थीं महिला चिकित्सक, प्रसूता के

परिजनों ने किया हंगामा प्रसव पीड़िता के परिजनों ने सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों व कर्मियों ने सूझबूझ के साथ मामला शांत कराया. किशनगंज : सदर अस्पताल में बुधवार संध्या एक बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 4:17 AM

परिजनों ने किया हंगामा

प्रसव पीड़िता के परिजनों ने सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों व कर्मियों ने सूझबूझ के साथ मामला शांत कराया.
किशनगंज : सदर अस्पताल में बुधवार संध्या एक बार फिर से महिला चिकित्सक शबनम यास्मीन द्वारा मरीज के इलाज में लापरवाही बरते जाने को ले परिजनों ने जम कर बवाल काटा. इस दौरान परिजनों के आक्रोश रूप को देख जहां प्रसव कक्ष में तैनात कर्मी भाग खड़े हुए वहीं पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया.
हालांकि सदर अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज के परिजन व अस्पताल कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आक्रोशित लोगों को किसी तरह से शांत करा दिये जाने से किसी भी प्रकार की अशुभ घटना घटित होने से बाल बाल बच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कोचाधामन प्रखंड क कुल्टी निवासी नदीम की पत्नी शहजादी बेगम को बुधवार को प्रसव पीड़ा के उपरांत परिजनों ने सुरक्षित प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया था.
जहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही शहजावदी के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुन परिजन सहम गये और महिला चिकित्सक की तलाश में जुट गये. परंतु महिला चिकित्सक शबनम यास्मीन डयूटी पर नहीं थी. अंतत: प्रसव कक्ष कर्मी जैसे तैसे पीडि़ता का सुरक्षित प्रसव कराने में सफल तो हो गये परंतु अत्यधिक रक्तश्राव हो जाने के कारण शहजादी बेगम की तबीयत बिगड़ने लगी. अंतत:
प्रसव कक्ष कर्मियों द्वारा बार बार घटना की जानकारी महिला चिकित्सक को दिये जाने के बाद डा यास्मीन सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों को दवाओं की लंबी फेहरिस्त थमा फौरन बाजार से खरीद लाने का निर्देश दे दिया. सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को मुफ्त प्रदान की जाने वाली दवा खुले बाजार में उंची कीमत पर खरीद कर परिजनों ने प्रसूता की जान तो बचा ली, परंतु अपना सारा गुस्सा डा यास्मीन पर उतार डाला .

Next Article

Exit mobile version