डीटीअो ने अभियान चला प्रेशर हार्न उतरवाये
देवघर : डीटीअो प्रेमलता मुर्मू ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों से प्रेशर हार्न उतरवाये. इसके अलावा चौक-चौराहों में खड़े अॉटो चालकों को बुलाकर हरे रंग से अॉटो को पेंट करवाने का निर्देश दिया है. इससे पूर्व डीटीअो ने बुधवार की रात अभियान चला कर बालू लदे आधा दर्जन ट्रकों को […]
देवघर : डीटीअो प्रेमलता मुर्मू ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों से प्रेशर हार्न उतरवाये. इसके अलावा चौक-चौराहों में खड़े अॉटो चालकों को बुलाकर हरे रंग से अॉटो को पेंट करवाने का निर्देश दिया है. इससे पूर्व डीटीअो ने बुधवार की रात अभियान चला कर बालू लदे आधा दर्जन ट्रकों को जब्त किया. आज उन सभी ट्रकों से 41 हजार रुपये की दर से 2.46 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.