किराया न बढ़ा यह राहत की बात
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने काफी अच्छा बजट पेश किया है. व्यवसायिओं के लिए माल भाड़ा नहीं बढ़ाना सबसे उत्साहित कदम रहा. यात्री भाड़ा भी नहीं बढ़ाया गया है. कुल मिला कर यह संतुलित और बहुत ही अच्छा बजट कहा जा सकता है. परमेश्वर लाल गुटगुटिया, अध्यक्ष चैम्बर आफ कामर्स मधुपुर रेल बजट लोक लुभावन […]
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने काफी अच्छा बजट पेश किया है. व्यवसायिओं के लिए माल भाड़ा नहीं बढ़ाना सबसे उत्साहित कदम रहा. यात्री भाड़ा भी नहीं बढ़ाया गया है. कुल मिला कर यह संतुलित और बहुत ही अच्छा बजट कहा जा सकता है.
परमेश्वर लाल गुटगुटिया, अध्यक्ष चैम्बर आफ कामर्स मधुपुर
रेल बजट लोक लुभावन है. लेकिन जो घोषणाएं हुई है, वह पूरा हो तभी इसका लाभ लोगों को मिलेगा. महिलाओं के लिए सुरक्षा व आरक्षण सराहनीय कदम है. बुजुर्गों का भी ख्याल रखा गया है. इसे आम आदमी का बजट माना जा सकता है.
प्रो. डा. सुमन लता
मधुपुर कॉलेज : बजट में झारखंड की उपेक्षा हुई है. कई ट्रेनों की यहां के लोगों की जरूरत है. यात्री भाड़ा नहीं बढ़ाना अच्छा कदम कहा जा सकता है. कुली को सम्मान दिया गया है. महिला व बुजुर्गों का भी ख्याल किया गया है. इसे अच्छा कदम माना जा सकता है.
डा. एनसी झा, प्रभारी प्रचार्य, मधुपुर कॉलेज
रेल बजट बहुत अच्छा पेश किया गया है. यात्री किराया बढ़ाया बगैर ट्रेनों में सुविधा व सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गयी है. सुविधायुक्त नयी ट्रेनों के परिचालन की घोषणा भी अच्छा कदम है. पूर्व के अपेक्षा यह बजट बिल्कुल अलग और सराहनीय है.
संजीव पंसारी, सचिव चाणक्या बीएड कॉलेज