आरोपितों का वारंट लेगी पुलिस

डेयरी व्यवसायी रंगदारी मामला देवघर : जसीडीह के डेयरी व्यवसायी से दो करोड़ रुपये रंगदारी मामले में पुलिस अब आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट प्राप्त करेगी. बहुत जल्द कांड के आइओ द्वारा आरोपितों का वारंट लेने के लिये कोर्ट में अर्जी दी जायेगी. इसके लिए पुलिस द्वारा तैयारी की जा रही है. बताते चलें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 4:30 AM

डेयरी व्यवसायी रंगदारी मामला

देवघर : जसीडीह के डेयरी व्यवसायी से दो करोड़ रुपये रंगदारी मामले में पुलिस अब आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट प्राप्त करेगी. बहुत जल्द कांड के आइओ द्वारा आरोपितों का वारंट लेने के लिये कोर्ट में अर्जी दी जायेगी. इसके लिए पुलिस द्वारा तैयारी की जा रही है. बताते चलें कि मोदी डेयरी के पोपराइटर रोहिणी रोड तनकुलिया निवासी उमेश कुमार ने हिरना के मो सब्बीर समेत जसीडीह के बदनाटील्हा निवासी राजेश मोदी, स्टेशन रोड देवघर निवासी कल्लू उर्फ अभिषेक सिन्हा, रोहिणी निवासी महेंद्र दास, पुरनदाहा मुहल्ला निवासी अमित सिंह, रोहिणी नवाडीह निवासी रामकिशुन झा, सातर निवासी ललित देव, कुमड़ाबाद रोहिणी के अमर भूषण क्रांति व 15-20 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला जसीडीह थाने में दर्ज कराया था.
आरोपितों पर सेल फोन छिनतई कर रंगदारी स्वरुप 25-25 लाख के आठ चेक व एक ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराने और ननजुडिसियल स्टांप पर दो करोड़ की पावती लिखाने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावे चेन, अंगूठी व रुपया छिनतई का भी आरोप लगाया गया है. इस संबंध में जसीडीह थाना कांड संख्या 37/16 भादवि की धारा 147, 148, 149, 452, 341, 386, 379, 380, 506 के तहत मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version