देवघर : सड़क हादसे में घायल गोड्डा जिला निवासी एक अधेड़ की इलाज के दौरान मां ललिता अस्पताल में मौत हो गयी. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त सूचना पर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची. पुलिस ने गोड्डा जिलांतर्गत मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कल्याणी गांव निवासी मृतक दिलीप महतो (40) के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में मृतक के पुत्र कमलेश कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि मैजिक गाड़ी (जेएच 17 सी 8236) के धक्के से उसके पिता गंभीर घायल हो गये थे. बेहतर इलाज के लिये बुधवार रात में उन्हें यहां भरती कराया गया था. उक्त बयान को स्थानीय पुलिस द्वारा गोड्डा भेज दिया गया.