चिकित्सक दंपती बोले नहीं है कोई डिग्री
सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन के स्तर से गठित जांच टीम ने गुरुवार को कई चिकित्सकों के क्लिनिक की जांच की. टीम डुमरा प्रखंड के सिमरा गांव के कदम चौक स्थित डाॅ मदन कुमार व डाॅ आरआर कुमारी की क्लिनिक पर पहुंची. बोर्ड पर डा कुमार की डिग्री डीएपी-1803 पटना के अलावा जेनरल फीजिशिएन एवं […]
सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन के स्तर से गठित जांच टीम ने गुरुवार को कई चिकित्सकों के क्लिनिक की जांच की. टीम डुमरा प्रखंड के सिमरा गांव के कदम चौक स्थित डाॅ मदन कुमार व डाॅ आरआर कुमारी की क्लिनिक पर पहुंची. बोर्ड पर डा कुमार की डिग्री डीएपी-1803 पटना के अलावा जेनरल फीजिशिएन एवं सर्जन के साथ हीं शिशु एवं एवं पेट रोग विशेषज्ञ लिखा हुआ था, जबकि उनकी पत्नी डा कुमारी की डिग्री एमएलटी पटना एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ लिखा हुआ था.
चिकित्सक दंपति से जांच टीम ने डिग्री का प्रमाण पत्र दिखाने को कहा. दोनों ने कोई डिग्री नहीं होने की बात कही. चिकित्सक दंपति की दवा दुकान को सील कर दिया गया.
चार आशा हुई बेनकाब : इससे पूर्व जांच टीम में शामिल अधिकारी क्रमश: डुमरा पीएचसी प्रभारी डा कामेश्वर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी शिलानाथ सिन्हा व डुमरा सीओ संतोष कुमार कुमार चौक स्थित आशा सेवा सदन नामक नर्सिंग होम पर पहुंचे. चिकित्सक डाॅ राजीव कुमार सिंह व उनकी पत्नी डाॅ तृप्ति सिंह मौजूद नहीं थी. नर्सिंग होम में एपीएचसी बखरी के प्रभारी डाॅ केके सिंह मौजूद दिखे. कागजात मांगे जाने पर डाॅ सिंह ने टीम को बताया कि चिकित्सक दंपति हीं प्रमाण पत्र दे पायेंगे.
भासर गांव की प्रसव मरीज कृष्णा देवी ने बताया कि कोरियाही टोला की आशा कार्यकर्ता उसे यहां पर भरती करायी है. कुम्हरा विशनपुर की ललिता देवी ने टीम को बताया कि आशा अनीता देवी इस नर्सिंग होम में भरती करायी. मुहचट्टी की मरीज सरिता देवी ने बताया कि आशा शैल देवी उसे यहां लायी है. भीसा गांव के बसतपुर की नजनी खातून ने बताया कि वार्ड नंबर 10 की आशा सुशीला पाठक उसे इस नर्सिंग होम में भरती करायी है.