राजकीय महोत्सव घोषित करने को ले पर्यटन मंत्री को लिखा पत्र
दरभंगा : मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के भंडारिसम मकरंदा स्थित सिद्धपीठ वाणेश्वरी भगवती स्थान में मनाया जानेवाले महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिये जाने की वर्षों से मांग पर सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने स्मारित पत्र के माध्यम से कहा है […]
दरभंगा : मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के भंडारिसम मकरंदा स्थित सिद्धपीठ वाणेश्वरी भगवती स्थान में मनाया जानेवाले महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिये जाने की वर्षों से मांग पर सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने स्मारित पत्र के माध्यम से कहा है कि मिथिलांचल का यह एक प्राचीन एवं प्रमुख सिद्धपीठ है. यहां 22 वर्षों से रामनवमी के अवसर पर भगवती के महोत्सव का भव्य आयोजन होता आ रहा है
इस मौके पर यहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने 20 अप्रैल 2013 को वाणेश्वरी महोत्सव को राजकीय दर्जा देने की विधिवत घोषणा की थी, बावजूद इसके इस महोत्सव को राजकीय दर्जा नहीं मिल पाया है. इधर भगवती स्थान समिति के कोषाध्यक्ष डॉ राममोहन झा ने इस दिशा में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किये जाने की बात कही है.