15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़ा बना बैरिया प्रखंड मुख्यालय, आमने-सामने कर्मी व राजनीतिक दल

प्रखंड प्रमुख ने डीएम, एसपी ने की जांच की मांग बैरिया : बीडीओ व उप प्रमुख के बीच हुए हाथापाई के मामले में अब प्रखंड प्रमुख सरोज देवी भी आ गयी हैं. गुरूवार को डीएम व एसपी को शिकायती आवेदन देकर प्रमुख ने बीडीओ पर आदेश के बाद भी प्रस्ताव नहीं लिखने, कहासुनी करने व […]

प्रखंड प्रमुख ने डीएम, एसपी ने की जांच की मांग

बैरिया : बीडीओ व उप प्रमुख के बीच हुए हाथापाई के मामले में अब प्रखंड प्रमुख सरोज देवी भी आ गयी हैं. गुरूवार को डीएम व एसपी को शिकायती आवेदन देकर प्रमुख ने बीडीओ पर आदेश के बाद भी प्रस्ताव नहीं लिखने, कहासुनी करने व उप प्रमुख से दुर्व्यवहार, हाथ उठाने व अभद्र शब्द के प्रयोग का आरोप लगाया है. प्रमुख ने मामले में जांच की मांग की है. डीएम, एसपी को दिये गये शिकायती आवेदन में प्रमुख सरोज देवी ने आरोप लगाया है कि बीते सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में पंसस की बैठक उनकी अध्यक्षता में हो रही थी. इसमें बतौर सचिव बीडीओ भी मौजूद थे,
जो लंबित योजनाओं का संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके. इसके अलावा उप प्रमुख अब्दुद गद्दी द्वारा सूर्यपुर पंचायत की योजनाओं के उच्च स्तरीय जांच के प्रस्ताव लिखने से भी बीडीओ ने मना कर दिया. मेरे आदेश के बाद भी बीडीओ रजिस्टर लेकर उठ गये और उप प्रमुख से कहासुनी, हाथापाई की. प्रमुख ने वृद्धा पेंशन मामले में युवक को थप्पड़ मारने का मामला भी उठाया और जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे कर्मी
बैरिया. बीडीओ के समर्थन में तीसरे दिन गुरूवार को भी कर्मी हड़ताल पर रहे. इससे काम-काज नहीं हुआ. कर्मियों की मांग है कि जब तक उप प्रमुख की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तबतक वह हड़ताल पर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें