घर से हजारों की हुई चोरी
मिहिजाम : शहर के आंबेडकर नगर इलाके में चोरों ने एक बंद घर से हजारों रुपये की संपत्ति और नगदी चोरी कर ली. घर के सभी सदस्य छपरा अपने रिश्तेदार के घर गये थे. मकान मालिक को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटे होने की सूचना दी. मकान इलाके के निवासी सरबन कुमार साव पिता […]
मिहिजाम : शहर के आंबेडकर नगर इलाके में चोरों ने एक बंद घर से हजारों रुपये की संपत्ति और नगदी चोरी कर ली. घर के सभी सदस्य छपरा अपने रिश्तेदार के घर गये थे. मकान मालिक को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटे होने की सूचना दी. मकान इलाके के निवासी सरबन कुमार साव पिता जालंधर साव का है. सूचना पाकर वे घर वापस लौटे और सरबन ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस को बताया गया है कि उसके घर से सोने चांदी के कई आभूषण और 15 हजार रुपये नगद गायब है.