मुजफ्फरपुर. सकरा थाना के सिमरी गांव के एक पिता-पुत्र ने जमीन रजिस्ट्री नहीं करने पर पड़ोसी महिला के साथ अश्लील हरकत की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर गले से उसकी चेन छीन ली. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत महिला थाने में की है. सिमरी गांव की बेवी देवी का जमीन हाइवे पर है.
उसके पड़ोसी संजीव सिंह व उसके पिता चंद्रभूषण सिंह काफी दिनों से उसे उक्त जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव दे रहे हैं. उसने जब इनकार कर दिया तो संजीव रात 11 बजे उसके दरवाजे पर पहुंचकर उसका किवाड़ पीटने लगा. जब बेबी ने किवाड़ पीटने का कारण पूछा तो उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा.
इसी क्रम में संजीव का पिता चंद्रभूषण सिंह भी वहां पहुंच गया. दोनों पिता-पुत्र ने उसके साथ मारपीट की. संजीव उसके गले से करीब तीस हजार रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन कर चला गया.