22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन, फसल बीमा योजना जागरुकता शिविर सह किसान मेला योजना का लाभ लें : डीसी

अनगड़ा: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता शिविर सह एकदिवसीय किसान मेला का आयोजन मंगलवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम फॉर्म, गेतलसूद में किया गया. मेला का उदघाटन रांची के उपायुक्त मनोज कुमार व कांके विधायक जीतूचरण राम ने संयुक्त रूप से किया. मेला में फसल बीमा के अलावा चल रही कई कृषि योजनाओं के बारे में […]

अनगड़ा: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता शिविर सह एकदिवसीय किसान मेला का आयोजन मंगलवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम फॉर्म, गेतलसूद में किया गया. मेला का उदघाटन रांची के उपायुक्त मनोज कुमार व कांके विधायक जीतूचरण राम ने संयुक्त रूप से किया. मेला में फसल बीमा के अलावा चल रही कई कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

इससे पूर्व अतिथियों ने किसानों द्वारा लगायी गयी फसल प्रदर्शनी व नये किस्म के कृषि उपकरणों का अवलोकन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी गिरिशानंद जी, वरिष्ठ न्यासी वेलूर मठ कोलकाता ने की. स्वागत भाषण डॉ अजीत कुमार सिंह व संचालन एमएस चौहान ने किया.

विधायक जीतूचरण राम ने कहा की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अभी तक की सर्वश्रेष्ठ योजना है. इससे एक ओर किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी, तो दूसरी ओर वे निर्भीक होकर खेती-बारी कर सकते हैं. उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा की इस योजना का किसान लाभ उठायें. किसानों के हित में यह बेहतर योजना है. इस मौके पर स्वामी भवेशानंद, डॉ भरत महतो, मनोज कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ अंजलि चंद्रा, डॉ ब्रजेश पांडेय, प्रमुख अनीता गाड़ी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर भुवनेश्वर बेदिया, नंदकिशोर साहू, जगदीश भोगता, नागेश्वर महतो, पहलू बेदिया, संजय महतो, संतोष बेदिया, प्रदीप महतो सहित अनगड़ा व सिल्ली क्षेत्र के काफी संख्या में किसान शामिल हुए.
चलंत मिट्टी जांच केंद्र वाहन किसानों को समर्पित
मेला में चलंत मिट्टी जांच केंद्र वाहन को किसानों को समर्पित किया गया. इस जांच केंद्र के माध्यम से मिट्टी की जांच तुरंत संभव है. इसके बाद खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों का लोकार्पण किया गया. रामकृष्ण मिशन के द्वारा उत्पादित विभिन्न खाद्य पदार्थों को एफएसएसएआइ के द्वारा मान्यता दी गयी है. इन उत्पादों में मड़ुवा लड्डू, मल्टीग्रेन आटा, मड़ुआ आटा, आम, लाल मिर्च, मशरूम, आंवला, ओल का अचार व मुरब्बा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें