एसी बाेगी में नशाखुरानी गिरोह का शिकार बना दंपती
रांची:तपस्वनी एक्सप्रेस की एसी बोगी में दंपती विजय कुमार वर्मा (70 वर्ष) व नयन तारा वर्मा (65 वर्ष) को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया़ उनके बेहोश होने के बाद नशाखुरानी गिरोह ने हीरे की अंगूठी, सोने की चेन, घड़ी व रुपये ले लिये, जबकि उनका अन्य सामान सुरक्षित है़ पति-पत्नी रातू रोड के शिवपुरी […]
रांची:तपस्वनी एक्सप्रेस की एसी बोगी में दंपती विजय कुमार वर्मा (70 वर्ष) व नयन तारा वर्मा (65 वर्ष) को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया़ उनके बेहोश होने के बाद नशाखुरानी गिरोह ने हीरे की अंगूठी, सोने की चेन, घड़ी व रुपये ले लिये, जबकि उनका अन्य सामान सुरक्षित है़ पति-पत्नी रातू रोड के शिवपुरी के निवासी है़ं.
स्टेशन पर जब कार का चालक उन्हें लाने गया, तो वे बोगी में अपनी सीट पर बेहोश मिले़ उन्हें वहां से रिम्स लाया गया़ रिम्स के इमरजेंसी विभाग में उनका इलाज चल रहा है़ दोनों की स्थिति गंंभीर बनी हुई है़