प्रेमी ने धोखा दिया, प्रेमिका ने की हत्या
रांची : बोड़या रोड चिरौंदी में साइंस सिटी के पास बोरा में बंद मिले शव मामले का खुलासा बरियातू पुलिस ने कर लिया है़ शव धनबाद निवासी ठेकेदार एकांत कुमार का था़ धोखा देकर शादी कर युवती को गर्भवती बनाने के कारण युवती ने उसकी हत्या कर दी थी़ होली के दिन उसकी हत्या कर […]
रांची : बोड़या रोड चिरौंदी में साइंस सिटी के पास बोरा में बंद मिले शव मामले का खुलासा बरियातू पुलिस ने कर लिया है़ शव धनबाद निवासी ठेकेदार एकांत कुमार का था़ धोखा देकर शादी कर युवती को गर्भवती बनाने के कारण युवती ने उसकी हत्या कर दी थी़ होली के दिन उसकी हत्या कर शव को बोरा में बांधकर फेंक दिया था़ पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है़ उससे पूछताछ की जा रही है़.
एकांत के पॉकेट से मिले मोबाइल के कॉल डिटेल रिकाॅर्ड (सीडीआर) के आधार पर पुलिस युवती तक पहुंची़ युवती ने पुलिस को बताया कि एकांत कुमार ने धोखे से उससे शादी की़ उससे एक बच्चा भी है़ उसे पता चला कि वह पहले भी दो लड़कियों को शादी का झांसा देकर उनके जीवन के साथ खेलवाड़ कर चुका है़ उसके बाद उसने युवत एकांत को ठिकाने लगाने की सोची़ होली के दिन लालपुर होली खेलनेे के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर दी़
शव को बोरा में बंद कर बाइक से चिरौंदी में फेंका
शव को बोरा में डाल कर युवती ने अपने एक पुरुष मित्र के सहयोग से बाइक पर रखा और चिरौंदी साइंस सिटी के पास ले जाकर फेंक दिया़ हत्या होली के दिन रंग खेलने के बाद की गयी थी, इसलिए युवक के चेहरे और कपड़े में रंग लगा हुआ था़ पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है़ युवती का पुरुष मित्र नामकुम क्षेत्र में रहता है़ पुलिस युवती को लेकर नामकुम में भी छापामारी करने गयी थी, लेकिन उसका पुरुष मित्र पुलिस को नहीं मिला़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़