संकट: डिस्टिलरी तालाब के सूखने का असर दिखने लगा कॉलोनी में, बोरिंग व चापानल भी फेल

एचबी रोड स्थित डिस्टिलरी तालाब के सूखने का असर आस-पास के मोहल्लों में दिखने लगा है. कई कुएं सूख गये. बोरिंग व चापनलों से भी पानी निकलना बंद हो गया है. इससे लोग परेशान हैं़ रांची: डिस्टिलरी तालाब के आस-पास की कॉलोनी चूना भट्ठा, शांति नगर, भाभा नगर, रिवर साइड आदि जगह जल स्तर तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 1:16 AM
एचबी रोड स्थित डिस्टिलरी तालाब के सूखने का असर आस-पास के मोहल्लों में दिखने लगा है. कई कुएं सूख गये. बोरिंग व चापनलों से भी पानी निकलना बंद हो गया है. इससे लोग परेशान हैं़
रांची: डिस्टिलरी तालाब के आस-पास की कॉलोनी चूना भट्ठा, शांति नगर, भाभा नगर, रिवर साइड आदि जगह जल स्तर तेजी से नीचे चला गया है. इस कारण इस क्षेत्र के कई घरों की बोरिंग फेल हो गयी है. वहीं जिन कुओं में सालों भर पानी लबालब रहता था. आज वे कुएं भी सूख गये हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पानी की तलाश में लोग सुबह से ही जुट जाते हैं.
15 हजार की आबादी हुई है प्रभावित: डिस्टिलरी तालाब के सूख जाने से इसके आस-पास के मोहल्ले में रहनेवाली लगभग 15 हजार की आबादी गंभीर रूप से प्रभावित हुई है. इन मोहल्लों में मार्च माह से ही बोरिंग से पानी निकलना कम हो गया है. इन मोहल्लों में अब तक 80 से अधिक बोरिंग फेल हो चुके हैं. वहीं नगर निगम की ओर से इसके आस-पास लगाये गये 15 से अधिक चापाकल भी फेल हो गये हैं. चूना भट्ठा की मालती देवी कहती हैं कि हमारे घर के कुआं से आस-पास कई लोग पानी भरते थे. पिछले साल गरमी में भी स्थिति ठीक थी, लेकिन इस साल कुआं नवंबर माह में ही सूख गया. स्थिति यह हो गयी है कि अब हम ही दूसरे मोहल्ले से पीने का पानी लाते हैं.

Next Article

Exit mobile version