डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन
पाकुड़: सदर प्रखंड के चांचकी पंचायत के चार राशन डीलरों द्वारा नियमित अनाज व केरोसिन का वितरण नहीं किये जाने से आक्रोशित दर्जनों कार्डधारियों ने पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया और विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने अगस्त व दिसंबर माह का राशन व केरोसिन का वितरण नहीं करने वाले राशन डीलरों […]
पाकुड़: सदर प्रखंड के चांचकी पंचायत के चार राशन डीलरों द्वारा नियमित अनाज व केरोसिन का वितरण नहीं किये जाने से आक्रोशित दर्जनों कार्डधारियों ने पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया और विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने अगस्त व दिसंबर माह का राशन व केरोसिन का वितरण नहीं करने वाले राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कार्डधारी मिरशाद अली, अलाउद्दीन शेख, मानिक कुनाई, मूली बेवा, मधाय कुनाई, निखिल मंडल, बेली देवी आदि ने बताया कि पंचायत के राशन डीलर खबीरुद्दीन शेख, एसएचजी राशन डीलर जहानारा, बेली व तारा ने अगस्त व दिसंबर माह का अनाज व केरोसिन कार्डधारियों के बीच वितरण नहीं किया. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बीपीएल का अनाज 21 किलो के बदले 18 किलो एवं बीपीएल का अनाज 35 किलो के बदले 28 व 30 किलो दिया जा रहा है.
इनलोगों ने बताया कि जब निर्धारित मात्र में अनाज की मांग की जाती है, तो डाट फटकार कर भगा देता है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं निकाला गया, तो एसडीओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा.