7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन पट्टा देने से पहले गोवा सरकार को अदालत के फैसले का इंतजार

पणजी: गोवा सरकार ने नए खनन पट्टों के बारे में आवेदनों को लौटाना शुरु कर दिया है. इसकी वजह यह है कि राज्य सरकार को अभी राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) की रिपोर्ट का इंतजार है. साथ ही उसे इस बारे में उच्चतम न्यायालय के फैसले का भी इंतजार है. गोवा में अवैध खनन […]

पणजी: गोवा सरकार ने नए खनन पट्टों के बारे में आवेदनों को लौटाना शुरु कर दिया है. इसकी वजह यह है कि राज्य सरकार को अभी राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) की रिपोर्ट का इंतजार है. साथ ही उसे इस बारे में उच्चतम न्यायालय के फैसले का भी इंतजार है.

गोवा में अवैध खनन के खिलाफ याचिका की सुनवाई कर रहे उच्चतम न्यायालय ने इस तटीय राज्य में खनन परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने नागपुर के नीरी को खनन गतिविधियों के पर्यावरण पर असर का आकलन करने और रिपोर्ट देने को कहा है.राज्य के खान एवं भूतत्व विभाग को खनन पट्टे के लिए 1,144 आवेदन मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब इन आवेदनों को लौटाना शुरु कर दिया गया है. खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक पारग नगारकेकर ने कहा कि इन आवेदनों पर फैसला सिर्फ नीरी की रिपोर्ट देखने और उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद किया जाएगा। गोवा में 2012 में खनन पर प्रतिबंध लगा था। उस समय यहां 90 खनन पट्टे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें