लापता बहन की बरामदगी की गुहार

गया: समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में गुरुवार काे आयाेजित जनता दरबार में गुरुआ थाना के रुपनचक सेसारी गांव के कुलेंद्र कुमार यादव ने आवेदन देकर कोचिंग जाने के दौरान लापता हुई अपनी 15 वर्षीया बहन बिरजा कुमारी की बरामदगी की गुहार लगायी. इस मामले में डीएम ने एसएसपी गरिमा मलिक काे आवेदन देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 9:25 AM
गया: समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में गुरुवार काे आयाेजित जनता दरबार में गुरुआ थाना के रुपनचक सेसारी गांव के कुलेंद्र कुमार यादव ने आवेदन देकर कोचिंग जाने के दौरान लापता हुई अपनी 15 वर्षीया बहन बिरजा कुमारी की बरामदगी की गुहार लगायी.

इस मामले में डीएम ने एसएसपी गरिमा मलिक काे आवेदन देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उधर, खरखुरा लाेकाे गेट स्थित नवादा गांव के विष्णुदेव प्रसाद की बेटी विभा कुमारी ने 2015 में इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद भी छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी काे जांच कर छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि डीएम के जनता दरबार में गुरुवार काे 90 लाेग शिकायतें लेकर पहुंचे थे. इनमें अधिकतर मामले मौके पर ही निबटा दिये गये.

Next Article

Exit mobile version