स्टेशन पर जहां-तहां ऑटो लगाया, तो जुर्माना तय
गया: स्टेशन परिसर में अवैध तरीके से ऑटो लगानेवालों के खिलाफ आरपीएफ ने विगत रविवार से अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत गुरुवार को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक ऑटो जब्त कर जुर्माना भी वसूला. ऑटोमालिक को थाना बुुलाया गया व सही कागजात दिखाने पर ऑटो को छोड़ दिया गया. […]
गया: स्टेशन परिसर में अवैध तरीके से ऑटो लगानेवालों के खिलाफ आरपीएफ ने विगत रविवार से अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत गुरुवार को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक ऑटो जब्त कर जुर्माना भी वसूला. ऑटोमालिक को थाना बुुलाया गया व सही कागजात दिखाने पर ऑटो को छोड़ दिया गया. गौरतलब है कि बार-बार हिदायत देने के बाद भी ऑटोचालकों की मनमानी थम नहीं रही थी. इस अभियान से कुछ दिन पहले भी करीब 50 ऑटो जब्त किये गये थे, लेकिन चालकों की मनमानी थमी नहीं.
बेलगाम ऑटोचालकों को पकड़ने के लिए बैठक : बेलगाम ऑटोचालकों को पकड़ने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारियों ने एक बैठक की. इसमें पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों को सही तरीके से ऑटो लगवाने को कहा. साथ ही, यह भी कहा गया कि जो ऑटोचालक बात नहीं मानता है, उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लेकर आयें. इसके मद्देनजर आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय व रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने जवानों की एक टीम भी बनायी है. टीम सुबह-शाम ऑटोचालकों पर नजर रख रही है.
अब तक जब्त किये गये 37 ऑटो : जानकारी के अनुसार, रविवार को पांच, सोमवार को चार, मंगलवार को सात, बुधवार को 20 व गुरुवार को एक ऑटो जब्त किये गये. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि हर दिन अवैध ऑटोचालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. कई ऑटोचालकों को मौके पर हिदायत देकर छोड़ दिया जाता है.