एक सप्ताह तक मेहरबान रहेगा मौसम

गया: अभी एक सप्ताह तक माैसम मेहरबान रहेगा. शुक्रवार काे आसमान में हल्की बदली छाये रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश नहीं हाेगी. पुरवा हवा के बहने से माैसम में नरमी आयी है. लेकिन, पांच-छह दिनाें बाद माैसम में फिर से गरमाहट आयेगी. कड़ी धूप के साथ तेज गरम हवा चलेगी. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 9:28 AM
गया: अभी एक सप्ताह तक माैसम मेहरबान रहेगा. शुक्रवार काे आसमान में हल्की बदली छाये रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश नहीं हाेगी.
पुरवा हवा के बहने से माैसम में नरमी आयी है. लेकिन, पांच-छह दिनाें बाद माैसम में फिर से गरमाहट आयेगी. कड़ी धूप के साथ तेज गरम हवा चलेगी.
माैसम विज्ञान केंद्र, पटना, के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया है कि तापमान में हल्के परिवर्तन के साथ-साथ पारा एक-दाे डिग्री ऊपर जा सकता है, पर जलन पैदा करनेवाली गरमी महसूस नहीं हाेगी. पुरवा हवा चलेगी, जिससे उमस भरी गरमी रहेगी. माैसम विभाग के अनुसार, गुरुवार काे गया का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह की नमी 56 प्रतिशत व शाम की नमी 39 प्रतिशत रही. बुधवार काे अधिकतम तापमान 39.3 व न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार काे अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा. साेमवार काे गया का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री व न्यूनतम पारा 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
बुधवार की तुलना में गुरुवार के अधिकतम तापमान में दाे डिग्री व न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी आयी है. धूप भी कड़ी नहीं थी. बादल के बीच सूर्य की लुका-छिपी जारी रही, जिससे उमस का एहसास हुआ.

Next Article

Exit mobile version