मेनका ने कहा, राहुल चिड़िया तो मोदी शेर

नयी दिल्ली: भाजपा सांसद मेनका गांधी आज गांधी परिवार पर जमकर बरसीं और कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तुलना में राहुल कहीं नहीं हैं.उन्होंने मोदी को बाघ बताया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चिड़िया. दिवंगत संजय गांधी की पत्नी और उत्तरप्रदेश के आंवला से लोकसभा सांसद मेनका ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 11:45 AM

नयी दिल्ली: भाजपा सांसद मेनका गांधी आज गांधी परिवार पर जमकर बरसीं और कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तुलना में राहुल कहीं नहीं हैं.

उन्होंने मोदी को बाघ बताया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चिड़िया. दिवंगत संजय गांधी की पत्नी और उत्तरप्रदेश के आंवला से लोकसभा सांसद मेनका ने कहा कि पिछले दस वर्षों से भले ही मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हैं लेकिन देश को राहुल और सोनिया गांधी चला रहे हैं.

उन्होंने आज तक खबरिया चैनल से कहा कि कांग्रेस पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन की जरुरत है और वर्तमान स्थिति में इसे कोई नहीं बचा सकता.चैनल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनका ग्लैमर भी काम नहीं करेगा.

ये सब जानते हैं कि कांग्रेस को मां-बेटे मिलकर चला रहे हैं. अगर इनको कुछ अच्छा करना होता तो पिछले दस सालों के कार्यकाल में कर लेते.

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी से भाजपा को कोई खतरा नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुत्र वधू मेनकानेएक चैनल पत्रकार से विशेषबातचीत में उन्होंने यह कहा. भाजपा सांसद ने कहा कि प्राचीन काल में धनलोलुप ‘किंग मिडास’ ने सोने की चाहत में अपना राज्य और परिवारीजन तक खो दिए थे. ठीक उसी राह पर कांग्रेस भी है.

भ्रष्टाचार, लूट-खसोट और पैसे कमाने की ललक में सब कुछ खो रही है. इस कारण लोकसभा चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी को गुड गवर्नेस का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आंकड़ों का खेल कर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे हैं. उनकी कलई जल्द खुल जाएगी.

Next Article

Exit mobile version