भारत में अपना वायस टेबलेट लांच करेगा एचपी
सेन फ्रांसिस्को : हालैट पैकार्ड ने घोषणा की है कि वह अगले महीने भारत में उपभोक्ताओं के लिए ‘‘वायस टेबलेट’’ या बड़े आकार का स्मार्ट फोन लांच करेगा.वर्ष 2011 में पाम डिवाइसिस का उत्पादन बंद करने के बाद से अमेरिकी कम्प्यूटर कंपनी की ओर से यह उपकरण पहला स्मार्टफोन होगा. कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ने एक […]
सेन फ्रांसिस्को : हालैट पैकार्ड ने घोषणा की है कि वह अगले महीने भारत में उपभोक्ताओं के लिए ‘‘वायस टेबलेट’’ या बड़े आकार का स्मार्ट फोन लांच करेगा.वर्ष 2011 में पाम डिवाइसिस का उत्पादन बंद करने के बाद से अमेरिकी कम्प्यूटर कंपनी की ओर से यह उपकरण पहला स्मार्टफोन होगा.
कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह छह इंच और सात इंच स्क्रीन वाला एचपी स्लेट वायस टैब लांच करेगा जिसमें एंड्राइड आपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल होगा.