सोशल मीडिया पर नील का बना जोक
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रनजीकांत, आलोकनाथ के एक के बाद एक मजेदार चुटकुलों के बाद अब नील नितिन मुकेश की बारी आई है. कल रात से ही अचानक ही नील नितिन मुकेश के नाम पर जोक्स ट्वीट होने लगे इतना ही नहीं बल्कि नील नितिन मुकेश जिनका आज 31वां जन्मदिन है वो भी अपने ऊपर […]
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रनजीकांत, आलोकनाथ के एक के बाद एक मजेदार चुटकुलों के बाद अब नील नितिन मुकेश की बारी आई है. कल रात से ही अचानक ही नील नितिन मुकेश के नाम पर जोक्स ट्वीट होने लगे इतना ही नहीं बल्कि नील नितिन मुकेश जिनका आज 31वां जन्मदिन है वो भी अपने ऊपर लिखे गये इन जोक्स को मजाक में लेकर काफी खुश हुए. उन्होंने रात को ही अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरों के साथ अपने ऊपर बनाए गये कुछ जोक्स भी रीट्वीट किये. नील नितिन मुकेश ने कहा क उन्हें खुद भी इन जोक्स को पढ़कर हंसी आ रही है इसलिए वो चाहते हैं कि उनके फैंस भी इन जोक्स को पढ़ें और हंसे.