ये है दुनिया की सबसे महंगी कार

दुनिया की सबसे महंगी कार है लेम्बोर्गिनी अवेंटाडॉर एलपी 700-4. इस कार की ये खासियत है कि इसमें हीरे जड़े हुए हैं. भारतीय मूल्य के हिसाब से इस कार की कीमत 321 करोड़ रुपये हो गई. इस कीमत को देखते हुए यह कार दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है. एक अंग्रेजी न्यूज एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 1:40 PM

दुनिया की सबसे महंगी कार है लेम्बोर्गिनी अवेंटाडॉर एलपी 700-4. इस कार की ये खासियत है कि इसमें हीरे जड़े हुए हैं. भारतीय मूल्य के हिसाब से इस कार की कीमत 321 करोड़ रुपये हो गई. इस कीमत को देखते हुए यह कार दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है.

एक अंग्रेजी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक अरबपति ने इस कार को नीलामी के दौरान खरीदा है. हालांकि, उस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया. लेकिन हम आपको यह बता सकते हैं कि इस कार को बेचा इसने है. 5.2 करोड़ डॉलर में फरारी 250 जीटीओ को प्राइवेट कलेक्टर पॉल पाप्लार्डो ने बेचा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी जिस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार घोषित किया गया था वह भी फरारी 250 जीटीओ ही थी. उस वक्त इसकी कीमत 3.5 करोड़ डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये थी. इससे यह साबित हो जाता है कि अमीरों के बीच यह कार सबसे ज्यादा प्रचलित है.

Next Article

Exit mobile version