100 करोड़ में बिके इट्स एंटरटेंमेंट के राइट्स

बॉलीवुड के "खिलाड़ी" अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म "इट्स एंटरटेंमेंट" के राइट्स 100 करोड़ रूपए में बिक गए हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्म के वर्ल्ड वाइड राइटस और सेटेलाइट राइट्स जयंती लाल गाडा ने खरीदे हैं. माना जा रहा है कि यह इस वर्ष की सबसे बड़ी डील है. फिल्म के निर्माता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 1:48 PM

बॉलीवुड के "खिलाड़ी" अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म "इट्स एंटरटेंमेंट" के राइट्स 100 करोड़ रूपए में बिक गए हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्म के वर्ल्ड वाइड राइटस और सेटेलाइट राइट्स जयंती लाल गाडा ने खरीदे हैं. माना जा रहा है कि यह इस वर्ष की सबसे बड़ी डील है. फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने इस बात की पुष्टि की है.

रमेश तौरानी निर्मित फिल्म `इट्स इंटरटेनमेंट` का निर्देशन डॉयलग राइटर की जोड़ी साजिद-फरहाद कर रहे हैं जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तमन्ना भाटिया, मिथुन चक्रवर्ती, सोनू सूद, प्रकाश राज और जॉनी लीवर की भी मुख्य भूमिकाएं है.

Next Article

Exit mobile version