17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप से पहले पुजारा करना चाहते हैं वापसी

नयी दिल्ली : भारत की नई रन मशीन चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि न्यूजीलैंड का आगामी दौरा दक्षिण अफ्रीका की तुलना में आसान होगा और उन्हें उम्मीद है कि वह कीवी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप से पहले एकदिवसीय टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे.अब तक केवल दो वनडे मैच […]

नयी दिल्ली : भारत की नई रन मशीन चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि न्यूजीलैंड का आगामी दौरा दक्षिण अफ्रीका की तुलना में आसान होगा और उन्हें उम्मीद है कि वह कीवी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप से पहले एकदिवसीय टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे.अब तक केवल दो वनडे मैच खेलने वाले पुजारा ने कहा, ‘‘मैं भी एकदिवसीय प्रारुप में खेलना चाहता हूं. विशेषकर अब 2015 विश्व कप पास में है और मुझे उम्मीद है कि मुझे उस टीम में खेलने का मौका मिलेगा. प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह भारत की तरफ से विश्व कप में खेले. ’’

उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘भारत ने जब 2011 में विश्व कप जीता था मैं रणजी मैच खेल रहा था. हम सभी ने वह मैच देखा और भारत की जीत से वास्तव में बहुत खुश हुए लेकिन जब आप टीम का हिस्सा होते हो तो फिर अलग तरह का अहसास होता है. मैं एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनने के लिये कुछ पहलुओं पर काम कर रहा हूं. ’’ टेस्ट विशेषज्ञ के रुप में पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 280 रन बनाये और उन्हें न्यूजीलैंड में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘यह अलग तरह की चुनौती होगी लेकिन दक्षिण अफ्रीका में मैंने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे मेरी सोच बदली है और मैं अलग तरह का क्रिकेटर बन गया हूं. आप विदेश में इस तरह से रन बनाना तथा डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और (वर्नोन) फिलैंडर जैसे गेंदबाजों का सामना करना अलग तरह का अहसास है. ‘‘ पुजारा ने कहा, ‘‘इन गेंदबाजों के खिलाफ सफल होना मेरे लिये काफी मायने रखता है और अब मेरा ध्यान न्यूजीलैंड दौरे पर है. लेकिन मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियां क्रिकेट जगत में सबसे मुश्किल हैं. मुझे लगता है न्यूजीलैंड जाना और वहां खेलना थोड़ा आसान होगा. ’’

सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने अब तक 17 टेस्ट मैचों में 66.25 की औसत से 1590 रन बनाये हैं जिसमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. अगले साल विश्व कप आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाना है और इसलिए पुजारा वहां अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहते हैं.पुजारा ने कहा, ‘‘हमें इस साल विदेशों में कई मैच खेलने हैं और हमारा लक्ष्य इन सभी में जीत दर्ज करना है. हमने जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका में जुझारुपन दिखाया यदि वैसा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो विदेशों में भी जीत के हमारे पास बहुत अच्छे मौके रहेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें