पटना में भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत
पटना : राजधानी पटना के सिटी इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति जीवन और मौत से जूझ रहा है. मामला आगमकुआं थाना इलाके के नंदलाल छपरा के पास का है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक पर जा रहे दंपति को टक्कर मार दी. बाइक […]
पटना : राजधानी पटना के सिटी इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति जीवन और मौत से जूझ रहा है. मामला आगमकुआं थाना इलाके के नंदलाल छपरा के पास का है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक पर जा रहे दंपति को टक्कर मार दी. बाइक पर महिला और एक दो वर्ष का बच्चा सवार था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को निजी अस्पताल में भरती कराया जहां महिला और बच्चे की मौत हो गयी.
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच 30 को जाम कर दिया. लोगों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.घटना में बाइक चलाने वाली की स्थिति भी काफी नाजुक है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी नंदलाल छपरा में ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया था.