नोमुरा ने चालू वित्त में भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर किया 7.7 प्रतिशत

नयी दिल्ली: नोमुरा ने 2016-17 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के अपने पहले के अनुमान को हल्का घटाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया है. पहले इस वित्तीय सेवा फर्म ने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. इसने आज जारी अपने अनुमानों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 5:03 PM

नयी दिल्ली: नोमुरा ने 2016-17 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के अपने पहले के अनुमान को हल्का घटाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया है. पहले इस वित्तीय सेवा फर्म ने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. इसने आज जारी अपने अनुमानों में कहा कि फिलहाल निर्यात या निजी पूंजी निवेश व्यय में काई सुधार होने के संकेत नहीं हैं.

कल जारी सरकारी आंकडों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2015-16 की अंतिम तिमाही, जनवरी- मार्च में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की जिससे पूरे वित्त वर्ष की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत हो गयी. यह पांच साल में वृद्धि का उच्चतम स्तर है. नोमुरा ने कहा कि आर्थिक वृद्धि के आंकडों से पता चलता है कि सुधार धीरे-धीरे हो रहा है लेकिन यह मुख्य तौर पर निजी खपत से प्रेरित है.नोमुरा ने कहा कि आने वाले दिनों में वृद्धि के तीन सकारात्मक पहलू होंगे जिनमें-सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन वृद्धि, सामान्य मानसून और इस समय चल रहा सार्वजनिक पूंजीगत निवेश शामिल है. साथ ही कई प्रमुख संकेतकों से स्पष्ट है कि अभी निर्यात या निजी पूंजी व्यय की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version