आप की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे अनुपम खेर

नयी दिल्ली: अभिनेता अनुपम खेर ने उनके राजनीति में प्रवेश की अटकलों को आज खारिज कर दिया.58 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वह फिल्म इंडस्टरी में काम करके खुश हैं और अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ रहे. खेर ने ट्वीट किया, ‘‘अटकलों के कारण चिंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 6:05 PM

नयी दिल्ली: अभिनेता अनुपम खेर ने उनके राजनीति में प्रवेश की अटकलों को आज खारिज कर दिया.58 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वह फिल्म इंडस्टरी में काम करके खुश हैं और अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ रहे.

खेर ने ट्वीट किया, ‘‘अटकलों के कारण चिंता में डूबे एक निर्माता ने मुझे फोन करके पूछा, क्या मैं आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं, ऐसा है तो फिर उसकी फिल्म की शूटिंग का क्या होगा. मैं स्पष्ट कर दूं.. मैं नहीं लड़ रहा हूं.’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरे चुनाव लड़ने के संबंध में जो भी अफवाहें फैला रहा है उसे शांत हो जाना चाहिए. मैं फिल्मों की दुनिया में खुश हूं.’’

हालांकि खेर का कहना है कि एक नागरिक होने के नाते किसी भी मुद्दे पर आवाज उठाना जरुरी है लेकिन यह राजनीति में आए बिना भी हो सकता है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक जागरुक नागरिक होने के नाते जो मुद्दे आपको परेशान करते हैं उनके खिलाफ आवाज उठाना महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके लिए मुझे किसी राजनीतिक मंच की आवश्यकता नहीं है.’’

Next Article

Exit mobile version