950 नियोजित शिक्षकों का चार माह का वेतन शीघ्र

भागलपुर : जिले के 950 नियोजित शिक्षकों का चार माह का वेतन एक सप्ताह में मिल जायेंगे. ये वे शिक्षक हैं, जिन्हें राज्य सरकार की ओर से वेतन आवंटित किये जाते हैं. शेष 7350 नियोजित शिक्षकों को ईद से पहले-पहले चार का वेतन खाते में भेज दिये जायेंगे. जिन शिक्षकों के वेतन मद में शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 4:54 AM

भागलपुर : जिले के 950 नियोजित शिक्षकों का चार माह का वेतन एक सप्ताह में मिल जायेंगे. ये वे शिक्षक हैं, जिन्हें राज्य सरकार की ओर से वेतन आवंटित किये जाते हैं. शेष 7350 नियोजित शिक्षकों को ईद से पहले-पहले चार का वेतन खाते में भेज दिये जायेंगे. जिन शिक्षकों के वेतन मद में शिक्षा विभाग ने राशि आवंटित किये हैं, इसमें नगर निगम, कहलगांव प्रखंड शिक्षक, सन्हौला प्रखंड शिक्षक, सुलतानगंज नगर पंचायत शिक्षक, नवगछिया नगर पंचायत शिक्षक व कहलगांव पंचायत शिक्षक हैं.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने बताया कि राज्य सरकार से शिक्षकों के वेतन मद में आयी राशि एक सप्ताह में शिक्षकों के खाते में भेज दी जायेगी. उन्होंने बताया कि शेष जिले के 7350 नियोजित शिक्षकों को ईद से पहले वेतन उनके खाता में भेज दिये जाने की संभावना है. सर्वशिक्षा अभियान की ओर से वेतन की राशि वेतन मद में उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि शेष शिक्षकों के खाता में जल्द वेतन नहीं भेजे जाते हैं, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा.

Next Article

Exit mobile version