10 दिनों में आयेंगे 200 डस्टबीन

एक डस्टबीन की कीमत है 50,000 रुपये धनबाद : शहर में हफ्ता-दस दिन में एक करोड़ रुपये के डस्टबीन रखे जायेंगे. प्रथम चरण में 200 डस्टबीन मंगाये जा रहे हैं. दूसरे चरण में और डस्टबीन मंगाये जायेंगे. सिंटेक्स के डिस्ट्रीब्यूटर्स रिलायबल को डस्टबीन का टेंडर मिला है. एक डस्टबीन की कीमत 50,000 है. 11 सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 6:42 AM

एक डस्टबीन की कीमत है 50,000 रुपये

धनबाद : शहर में हफ्ता-दस दिन में एक करोड़ रुपये के डस्टबीन रखे जायेंगे. प्रथम चरण में 200 डस्टबीन मंगाये जा रहे हैं. दूसरे चरण में और डस्टबीन मंगाये जायेंगे. सिंटेक्स के डिस्ट्रीब्यूटर्स रिलायबल को डस्टबीन का टेंडर मिला है. एक डस्टबीन की कीमत 50,000 है.
11 सौ लीटर का है डस्टबीन : 11 सौ लीटर का एक डस्टबीन है. डस्टबीन में लगभग एक टन कचरा रखा जा सकता है. डोर टू डोर कचरा कलेक्ट कर डस्टबीन में रखा जायेगा. रिफूज कांपेक्टर से डस्टबीन से कचरा उठाया जायेगा. डस्टबीन से कचरा उठा कर डंपिंग स्टेशन में गिरायेगा.
30 लाख का रिफूज कांपेक्टर खरीदेगा निगम
डस्टबीन से कचरा उठानेवाली मशीन भी नगर निगम खरीदेगा. टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. मशीन की कीमत लगभग तीस लाख है. यह एेसी मशीन है जो स्वयं डस्टबीन से कचरा उठा लेगी और संबंधित डंपिंग यार्ड में गिरा देगी. इसमें अलग से मेन पावर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
प्रमुख सड़कों पर रखा जायेगा
सप्ताह भर में डस्टबीन धनबाद पहुंच जायेगा. प्रथम चरण में प्रमुख सड़कों पर डस्टबीन रखा जायेगा. दूसरे चरण में वार्ड स्तर पर डस्टबीन दिया जायेगा. डस्टबीन काफी मजबूत है. धूप, पानी व हल्की हिट को बरदाश्त करने की क्षमता है.
अमित कुमार, सहायक अभियंता

Next Article

Exit mobile version