2 किलो नकली सोना बेचने आयी महिला गिरफ्तार

चाईबासा : अार्थिक तंगी की बात कह व्यापारी को दो किलो नकली सोना मात्र दो लाख रुपये में बेचने आयी गुजरात की लक्ष्मी परमार को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दो साथी फरार हो गये. पुलिस थाने में महिला से पूछताछ कर रही है. लक्ष्मी ने बताया कि वह अपने दो साथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:55 AM

चाईबासा : अार्थिक तंगी की बात कह व्यापारी को दो किलो नकली सोना मात्र दो लाख रुपये में बेचने आयी गुजरात की लक्ष्मी परमार को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दो साथी फरार हो गये. पुलिस थाने में महिला से पूछताछ कर रही है. लक्ष्मी ने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ कई वर्षों से नकली सोना लेकर ठगी कर रही है. इस संबंध में खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था.

सैं‍पल में असली सोना दिखा कर रहे थे ठगी: इस संबंध में जेएमपी रोड स्थित शुभम रेडिमेड दुकान के मालिक सुमित खीरवाल ने पुलिस को बताया कि दो-तीन दिन पहले दो युवक व एक महिला उनकी दुकान पर आये. उन्होंने आर्थिक जरूरत बताकर घर में पड़े दो किलो सोना कम कीमत पर बेचने की बात कही. पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ. उन्होंने सोने का सैंपल दिया. सैंपल जांच करने पर सोना खरा पाया गया.

इतना सोना महज पांच लाख में बेचने की बातपर सुमित को शक हुआ. गुरुवार की सुबह 11 बजे महिला दोनों साथियों के साथ शुभम रेडिमेड दुकान पहुंची. उन्होंने सुमित को दो किलो सोना दिया था. जांच करने पर सुमित ने पाया कि सोना नकली है. उसने बहाना बनाकर तीनों को दुकान में बिठाये रखा. पुलिस को इसकी सूचना दी. इस बीच सुमित ने सोने का मोलभाव किया. इसपर वे दो लाख रुपये में सोना देने को राजी हो गये. सुमित ने चेक से भुगतान करने की बात कही, तो ठगों को शक हो गया. इसके बाद दोनों युवक वहां से भाग निकले, लेकिन भागने की कोशिश कर रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दो लोग फरार, दो लाख में बेचने आयी थी गुजरात की लक्ष्मी परमार

महिला ने कई वर्षों से ठगी की बात कबूली

सदर थाना पुलिस ने भाग रही महिला को दबोचा

शुभम रेडिमेड दुकानदार को सोना बेचने आये थे ठग

शक होने पर दुकानदार ने पुलिस को दी सूचना

Next Article

Exit mobile version