कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी मजबूत होगी

डुमरी(गुमला) : डुमरी महाविद्यालय परिसर में कांग्रेस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम शनिवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसटी आयोग के चेयरमैन डॉ रामेश्वर उरांव उपस्थित थे. बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को श्री उरांव ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो पहले गांव को मजबूत करना होगा. पार्टी कार्यकर्ताओं के बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 2:40 AM

डुमरी(गुमला) : डुमरी महाविद्यालय परिसर में कांग्रेस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम शनिवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसटी आयोग के चेयरमैन डॉ रामेश्वर उरांव उपस्थित थे. बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को श्री उरांव ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो पहले गांव को मजबूत करना होगा.

पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर मजबूत होती है. श्री उरांव ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव, चुनाव नहीं चुनौती है. जिसे हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ इस चुनौती को स्वीकार कर खरा उतरना है. इसके लिए सामाजिक समरसता जरूरी है. श्री उरांव ने कहा कि जितने भी विकास कार्य में पुल, पुलिया का निर्माण हो पाया है, सभी कांग्रेस पार्टी की देन है. एसटी आयोग के अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना जो विगत 60 वर्षों में किसी भी सरकार द्वारा नहीं कराया गया था, उसे कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में संपूर्ण भारत में पूरा किया है.

पंचायत अधिकार के संबंध में कहा कि यहां के विधायक नहीं चाहते हैं कि पंचायत को अधिकार मिले. क्योंकि इससे पंचायत मजबूत होगा व विधायक मजबूर. जिला महिला मोरचा की अध्यक्ष सह जिप सदस्य बॉबी भगत ने कहा कि अच्छे कार्यों में महिलाएं आगे आयें. श्रीमती भगत ने महिला कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए हाथ बढ.ा कर एकजुटता का प्रदर्शन करने की अपील की. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चुमनू उरांव, बैरागी उरांव, राजनील तिग्गा, मानिक चंद साहू, मुरली मनोहर प्रसाद, एजाज अहमद, विनोद कुजूर, लिविन बाखला, अमृता भगत सहित सैकड.ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version