टीबी के बारे में जानकारी दी गयी
भरनो : मॉडल स्वास्थ्य केंद्र भरनो के परिसर में टीबी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेश शरण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड की सभी सहियाओं ने हिस्सा लिया. डीटीओ डॉ हेमंत कुमार, एहसान अहमद व डॉ राजेश कुमार ने सहियाओं को टीबी होने के कारण और उसके उपचार […]
भरनो : मॉडल स्वास्थ्य केंद्र भरनो के परिसर में टीबी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेश शरण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड की सभी सहियाओं ने हिस्सा लिया.
डीटीओ डॉ हेमंत कुमार, एहसान अहमद व डॉ राजेश कुमार ने सहियाओं को टीबी होने के कारण और उसके उपचार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही प्रशिक्षक ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है. पीडित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति भी प्रभावित हो सकते हैं. जिससे लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से अधिक खांसी से पीडित चार व्यक्तियों का खखार का सैंपल लाने पर एक सौ रुपया, पांच व्यक्तियों का खखार लाने पर दो सौ रुपया, सफलता पूर्वक दवा खिलाने पर ढाई सौ रुपये और डॉट की दवा पूरा कोर्स मरीजों को खिलाने पर प्रति मरीज ढाई हजार रुपया सहियाओं को बतौर प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाने का प्रवाधान है. इस मौके पर कारीराम महली, रविंद्र कुमार, एएनएम अनिता व सुनिता सहित कई लोग उपस्थित थे.