पीएलएफआइ के दो सदस्य गिरफ्तार
बाइक लूटने की थी योजना गुमला : गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर गुलाब खत्री दस्ते के दो सक्रिय सदस्य संदीप साहू ग्राम टैसेरा व शहर के जवाहर नगर निवासी अरुण चीक बडाइक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने […]
बाइक लूटने की थी योजना
गुमला : गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर गुलाब खत्री दस्ते के दो सक्रिय सदस्य संदीप साहू ग्राम टैसेरा व शहर के जवाहर नगर निवासी अरुण चीक बडाइक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने बताया कि दोनों उग्रवादियों की योजना मोटरसाइकिल लूट कर गुलाब खत्री तक पहुंचाने की थी. ताकि गुलाब खत्री द्वारा क्राइम गतिविधि में उक्त मोटरसाइकिल का प्रयोग किया जा सके.
साथ ही दोनों शहर में रह कर शहर के बडे व्यापारियों व बस मालिकों का मोबाइल नंबर एरिया कमांडर गुलाब खत्री को उपलब्ध कराते थे. दोनों द्वारा उपलब्ध कराये गये नंबर से लेवी की उगाही की जाती थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार कर टीम का गठन कर टैसेरा ग्राम में छापामारी कर सर्वप्रथम संदीप साहू को गिरफ्तार किया. संदीप की निशानदेही पर शहर के जवाहर नगर से अरुण चीक बडाइक को गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है.