आइसीसी ने देवी समेत सात कर्मियों के ग्रेच्यूटी की राशि रोकी
घाटशिला : मऊभंडार की आइसीसी कंपनी ने शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए देवी प्रसाद मुखर्जी समेत सात कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी और छुट्टी की राशि के भुगतान पर रोक लगायी है. इसे लेकर सेवानिवृत्त कर्मी परेशान हैं. कंपनी का कहना है कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में में से कई ने कंपनी आवास को खाली नहीं किया […]
घाटशिला : मऊभंडार की आइसीसी कंपनी ने शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए देवी प्रसाद मुखर्जी समेत सात कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी और छुट्टी की राशि के भुगतान पर रोक लगायी है. इसे लेकर सेवानिवृत्त कर्मी परेशान हैं. कंपनी का कहना है कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में में से कई ने कंपनी आवास को खाली नहीं किया है. कई लोग क्वार्टर को एक्सटेंशन कर रह रहे हैं. ऐसे सेवानिवृत्त कर्मियों के ग्रेच्यूटी और छुट्टी की राशि का भुगतान नहीं होगा. इधर शुक्रवार को कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले 18 में से सात कर्मियों के ग्रेच्यूटी और छुट्टी की राशि का भुगतान पर कंपनी ने रोक लगा दी है, परंतु इस मामले में कंपनी को कोई भी पदाधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है.
कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मी सह झारखंड कॉपर मजदूर यूनियन के महासचिव देवी प्रसाद का कहना है कि वे शुक्रवार को कंपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनकी ग्रेच्यूटी और छुट्टी की राशि के रूप में लगभग 15 से 20 लाख की राशि का भुगतान कंपनी ने नहीं किया. उन्होंने बताया कि वे कंपनी आवास में रहते हैं. वे जल्द ही आवास खाली कर देंगे. उन्होंने कहा कि ग्रेच्यूटी और छुट्टी की राशि पर रोक लगाये जाने के विरोध में उन्होंने कंपनी पदाधिकारियों से जवाब मांगा है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के ग्रेच्यूटी और छुट्टी की राशि पर कंपनी ने रोक लगा दी है. ऐसे कर्मियों के सेवानिवृत्ति हुए दो माह हो गये हैं, परंतु उन्हें राशि का भुगतान नहीं हुआ है.