तटबंधों पर खर्च होंगे 850 करोड़: सांसद
पुपरीः स्थानीय सांसद अजरुन राय ने कहा है कि जिले के विकास के लिए वे प्रयासरत हैं. जिसका प्रतिफल है कि पुपरी अनुमंडल मुख्यालय तीन एनएच व एक स्टेट हाइवे से जुड़ गया है. 4.44 अरब की लागत से स्टेट हाइवे का निर्माण होना है. वहीं तटबंधों के निर्माण पर 850 करोड़ रुपये खर्च होंगे. […]
पुपरीः स्थानीय सांसद अजरुन राय ने कहा है कि जिले के विकास के लिए वे प्रयासरत हैं. जिसका प्रतिफल है कि पुपरी अनुमंडल मुख्यालय तीन एनएच व एक स्टेट हाइवे से जुड़ गया है. 4.44 अरब की लागत से स्टेट हाइवे का निर्माण होना है. वहीं तटबंधों के निर्माण पर 850 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
कहा कि उनके प्रयास से मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ. सांसद श्री राय पोखरभिंडा गांव स्थित लोक नायक जय प्रकाश नारायण हाइस्कूल के परिसर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि सेतु योजना के तहत राज्य को 600 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जिसमें 300 करोड़ रुपये सीतामढ़ी जिला को दिलाये हैं.
प्रधानमंत्री सेतु योजना के तहत भिट्ठा-धरमपुर व बौड़ा बाजितपुर पंचायत में 8.20 करोड़ की लागत से चार पुलों का शिलान्यास किया गया है. वहीं सांसद निधि से उक्त हाइस्कूल में 17.50 लाख की लागत से बनने वाले भवन का भी शिलान्यास हुआ. मौके पर पूर्व मुखिया राम स्नेही पांडेय, रामवृक्ष यादव, जिला महासचिव शिवाचंद्र मिश्र, प्रदेश युवा महासचिव रामबाबू यादव व रामश्रेष्ठ ठाकुर ने सांसद से उक्त विद्यालय में कम से कम चार कमरे व गंगापट्टी घाट पर पुल निर्माण कराने की बात की. इसका समर्थन अरविंद कुमार अमित, प्रखंड अध्यक्ष राम मनोहर साहु व जय किशोर मल्लिक ने किया. मुखिया विजय कुमार ठाकुर ने दो कमरे की मरम्मत कराने की घोषणा की.
अध्यक्षता विद्यालय के सचिव जटाधर मिश्र व संचालन मुखिया श्री ठाकुर ने किया. सभा में युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार, शत्रुघ्न यादव, मुन्ना ठाकुर, अजय कुमार, शिवा चंद्र मिश्र, राम कैलाश यादव, लड्डू झा, नवीन कुमार मिश्र, पप्पू मल्लिक, शक्तिनाथ पाठक व बच्चू खां समेत अन्य मौजूद थे. प्रधान शिक्षा शक्तिनाथ पाठक ने सांसद को पाग व चादर से सम्मानित किया.