डकैतों की गिरफ्तारी व पुलिस चौकी खोलने की मांग

समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के दूधपुरा गांव में 30 जनवरी की रात सीपीआइ नेता नवल किशोरी तिवारी के घर हुई भीषण डकैती की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घटना स्थल के पास ही समस्तीपुर पटना मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग व ग्रामीण सीपीआइ नेता के घर हुई डकैती व हत्या के प्रयास किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 4:01 AM

समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के दूधपुरा गांव में 30 जनवरी की रात सीपीआइ नेता नवल किशोरी तिवारी के घर हुई भीषण डकैती की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घटना स्थल के पास ही समस्तीपुर पटना मार्ग को जाम कर दिया.

आक्रोशित लोग व ग्रामीण सीपीआइ नेता के घर हुई डकैती व हत्या के प्रयास किये जाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने, दूधपुरा में पुलिस चौकी खोलने, लंबित आर्म्स लाइसेंस को अविलंब निर्गत करने आदि की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर विरोध किया और पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी राजेश कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया और यातायात चालू करवाया. लगभग दो घंटे बाद जाम हटने से यात्रियों ने राहत की सांस ली.

जाम का नेतृत्व स्थानीय संजय कुमार बबलू, अशोक मिश्र, रिंकु तिवारी, बाबुल सिंह, अजरुन राय, राम मोहन तिवारी, अंकुर कुमार, संजय कुमार, विकास राज, अभिषेक कुमार, दीप रौशन, रीतु राज, पिंटू, गोलू तिवारी, विवेक सिंह, राहुल, फेराज नवीन आदि कर रहे थे.

लिया जायजा

समस्तीपुर. दूधपुरा गांव में सीपीआइ नेता के घर हुई घटना का जायजा लेने सीपीआइ नेता घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही पीड़ितों से मिलकर कुशल क्षेम भी पूछा. इससे पूर्व घटना के विरोध में भाकपा कार्यालय में बैद्यनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई.

इसमें अपराधियों की गिरफ्तारी करने तथा घायलों को समुचित इलाज प्रशासन द्वारा कराये जाने की मांग की. मौके पर जिला मंत्री प्रयाग चंद्र मुखिया, प्रो. रामेश्वर राय, शंभु कुमार त्रिलोकी, शत्रुघA प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version