लूटकांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

एनएच लूटकांड में शामिल था कुख्यात नरेंद्र ठाकुर चांडिल : चांडिल पुलिस ने शनिवार को एनएच लूटकांड में शामिल अपराधी नरेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने बताया कि चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी के निकट एनएच 33 पर 9 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 4:05 AM

एनएच लूटकांड में शामिल था कुख्यात नरेंद्र ठाकुर

चांडिल : चांडिल पुलिस ने शनिवार को एनएच लूटकांड में शामिल अपराधी नरेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने बताया कि चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी के निकट एनएच 33 पर 9 जनवरी की रात घटी दस लाख रुपये लूट की घटना में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी नरेंद्र ठाकुर को पुलिस ने फदलोगोडा काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है.

चांडिल थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि 9 जनवरी की रात करीब दस बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार लूटेरों ने व्यवसायी मुकेश कुमार को गोली मार कर दस लाख रुपये लूट लिये थे. मुकेश कुमार बोलेरो संख्या जेएच 05 एएफ 0342 से जमशेदपुर जा रहे थे. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को घटना में बोलेरों के चालक अजहरुद्दीन उर्फ बाबु के संलिप्त होने की जानकारी मिली.

पुलिस ने उसे 16 जनवरी को गिरफ्तार किया. बाबु ने पुलिस के समक्ष कांड में शामिल होने की बात स्वीकार किया और अन्य अपराधकर्मियों के नाम भी बताये. चालक बाबु ने मो कामरान, मो राजु, डबलु प्रसाद, नारेंद्र ठाकुर और विजय गोप के कांड में शामिल होने की जानकारी दिया.

चांडिल पुलिस ने छापामारी कर नरेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. वह साकची का रहने वाला है और पूर्व में भी जेल जा चुका है. विदित हो कि उसके विरुद्ध ओड.िशा और झारखंड में अपहरण, लूट समेत अन्य कई मामले दर्ज है. पुलिस ने लूट में उपयोग किये गये दोनों मोटरसाइकिल को भी पूर्व में ही बरामद कर लिया है जो चोरी के है.

Next Article

Exit mobile version