लक्ष्य 10 का, सभी कार्य अधूरे

नये साल के पहले ही माह में डगमगायी योजनाएं चाईबासा : चक्रधरपुर, चाईबासा, मझगांव, नोवामुंडी, सोनुवा, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी, गोईलकेरा में जनवरी माह में मनरेगा की एक भी योजना पूरी नहीं हुई है. इन प्रखंडों में दस-दस योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था. इन प्रखंडों के बीडीओ को 6 फरवरी तक योजना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 4:09 AM

नये साल के पहले ही माह में डगमगायी योजनाएं

चाईबासा : चक्रधरपुर, चाईबासा, मझगांव, नोवामुंडी, सोनुवा, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी, गोईलकेरा में जनवरी माह में मनरेगा की एक भी योजना पूरी नहीं हुई है. इन प्रखंडों में दस-दस योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था. इन प्रखंडों के बीडीओ को 6 फरवरी तक योजना को पूरा करने का आदेश शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित मनरेगा की बैठक में उपायुक्त ने दिया. 6 फरवरी तक एमआइएस इंट्री करने, सामाजिक सुरक्षा के सभी लाभुकों को आधार से जोड.ने आदि का निर्देश दिया गया.

वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले मंझारी, कुमारडुंगी, मनोहरपुर, आनंदपुर, बंदगांव, मझगांव के बीडीओ को शो कॉज किया गया. उपायुक्त ने छह फरवरी से मनरेगा में सभी प्रकार के भुगतान इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (इएफएमएस) से होने की जानकारी दी. मौके पर डीडीसी बालकिशुन मुंडा, बीडीओ, एपीओ, डीआरडीए निदेशक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version