12 भारतीयों के साथ यमन का चक्कर काट रहा है मालवाहक जहाज
अदन : संयुक्त अरब अमीरात से टायर की खेप लेकर मुकाला जा रहा एक छोटा मालवाहक जहाज 12 भारतीय नाविकों सहित यमन के तट के निकट फंस गया है.स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भारत में बना यह जहाज वृहस्पतिवार की रात से ही शिहर के पास तट पर फंसा हुआ है. चालक दल के सदस्य […]
अदन : संयुक्त अरब अमीरात से टायर की खेप लेकर मुकाला जा रहा एक छोटा मालवाहक जहाज 12 भारतीय नाविकों सहित यमन के तट के निकट फंस गया है.स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भारत में बना यह जहाज वृहस्पतिवार की रात से ही शिहर के पास तट पर फंसा हुआ है.
चालक दल के सदस्य अभी भी जहाज पर ही हैं.अधिकारी ने बताया कि नाविकों ने जहाज न छोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि वह सहायता आने पर वहां से निकलेंगे. उन्हें उम्मीद है कि सहायता मिलने पर इस जहाज को सुरक्षित निकाल लिया जायेगा.