कोलकाता : बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने के लिये आज बधाई दी और कहा कि इससे टीम के विदेशी सरजमीं पर प्रभावशाली प्रदर्शन का पता चलता है जिसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से हुई थी.
Advertisement
बीसीसीआई ने भारतीय टीम को नंबर एक बनने पर बधाई दी
कोलकाता : बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने के लिये आज बधाई दी और कहा कि इससे टीम के विदेशी सरजमीं पर प्रभावशाली प्रदर्शन का पता चलता है जिसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से हुई थी. भारत ने आज न्यूजीलैंड को दूसरे […]
भारत ने आज न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 178 रन से हराकर आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में उसके दबदबे वाले प्रदर्शन के लिये बधाई देता हूं. विराट कोहली और उनके साथियों का श्रीलंका में 22 साल बाद श्रृंखला में जीत से लेकर विदेशी धरती पर प्रभावशाली प्रदर्शन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दिखता है. इस घरेलू सत्र में भारतीय प्रशंसकों को रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे जिसमें भारत इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. ”
बोर्ड सचिव अजय शिर्के ने कहा, ‘‘बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट को हमेशा प्राथमिकता में रखा है और भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करते हुए देखने से अच्छा और क्या हो सकता है. भारत ने मैदान के बाहर और अंदर उच्च मानक तय किये हैं और यह सभी संबंधित लोगों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement