17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक ! कैंसर पीड़िता से कराता था देह व्यापार, फिर…

फारबिसगंज : जवानी थी तो बहला-फुसला कर घर लाया और उसका शोषण किया. उसे देह व्यापार के धंधे में लगा दिया. जब शरीर गिरा, तो घर से निकाल दिया. जब उसे कैंसर हुआ, तब भी देह व्यापार करवाते रहा. आज वह कैंसर से पीड़ित है और जीवन गुजर करने के लिए सब्जी बेच रही है. […]

फारबिसगंज : जवानी थी तो बहला-फुसला कर घर लाया और उसका शोषण किया. उसे देह व्यापार के धंधे में लगा दिया. जब शरीर गिरा, तो घर से निकाल दिया. जब उसे कैंसर हुआ, तब भी देह व्यापार करवाते रहा. आज वह कैंसर से पीड़ित है और जीवन गुजर करने के लिए सब्जी बेच रही है. सब्जी के व्यापार से जो पैसे बचता है उससे वह महावीर कैंसर संस्थान पटना में इलाज कराती है. यह काल्पनिक नहीं बल्कि एक अबला की हकीकत है. मामला फारबिसगंज रेड लाइट से जुड़ा है. अपनी यातना से परेशान नगीना ने रेड लाइट एरिया निवासी मुसलिम के विरुद्ध फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने पिता छुतहरू खलीफा को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने उसके विरुद्ध फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 468/16 दर्ज करायी है. पीड़िता नगीना खातून (काल्पनिक नाम) को 15 वर्ष पूर्व फारबिसगंज रेड लाइट एरिया निवासी मुसलिम उसे कहीं से बहला फुसला कर फारबिसगंज लाया और उसे अपने साथ रखने लगा. इसके बाद धीरे-धीरे उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. इससे होने वाली आय से मुसलिम मालामाल होता रहा. इस बीच वह इस दलदल से निकलने का प्रयास भी करती रही. लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पायी. बाद के दिनों में उसे कैंसर हो गया. इसके बाद भी मुसलिम उससे देह व्यापार करने पर मजबूर करता रहा. जब उसकी बीमारी बरदाश्त से बाहर हो गयी तो उसने इलाज कराने की बात कही. लेकिन मुसलिम ने उसका इलाज कराने की बजाय उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.

सब्जी बेचकर गुजारा कर रही है पीड़िता

इन दिनों वह रामपुर में मोजिम नामक व्यक्ति के घर रह रही है. वह अपने गुजर बसर के लिए सब्जी बेच रही है. सब्जी व्यापार से जो राशि बचती है उससे वह अपना इलाज करा रही है. राशि कम होने पर वह गांव से चंदा भी वसूलती है. अपने कथित पति के यातना से पीड़ित होकर उसने फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने मुसलिम को गिरफ्तार कर लिया है.

केबीसी विजेता फातमा ने किया सहयोग

बताया जाता है कि कैंसर से पीड़ित नगीना का जब मसलिम द्वारा इलाज नहीं कराया जाने लगा तो उस वक्त केबीसी की विजेता फातमा ने उसे साथ दिया और उसे फारबिसगंज थाना ले जाकर मुसलिम के विरुद्ध कांड अंकित कराया. आज मुसलिम सलाखों के पीछे है. इधर अपने आप वुमेन वर्ल्ड वाइड संस्था के लोगों ने भी उसका साथ दिया. इस स्थिति में उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें