बिहार में हरियाली बढ़ाने के लिये 17 करोड़ से ज्यादा वृक्ष लगाये गये-नीतीश
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रदेश में 2017 तक हरित आच्छादन के 15 प्रतिशत के लक्ष्य के तहत अब तक 17 करोड़ से ज्यादा वृक्ष लगाये जा चुके हैं. संजय गांधी जैविक उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रदेश में 2017 तक हरित आच्छादन के 15 प्रतिशत के लक्ष्य के तहत अब तक 17 करोड़ से ज्यादा वृक्ष लगाये जा चुके हैं. संजय गांधी जैविक उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि वृक्षारोपण के लिये हरियाली मिशन के तहत 2017 तक 24 करोड पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. इस मिशन की शुरुआत 2012 में की गयी थी. उन्होंने कहा कि उस वक्त बिहार का हरित आच्छादन प्रतिशत 9 प्रतिशत था. वृक्षारोपण को मिशन मोड में लिया गया. 2017 तक हरित आच्छादन को 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक 17 करोड से ज्यादा वृक्ष लगाये जा चुके हैं.
मौसम का मिजाज बदल रहा है-सीएम
नीतीश ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2017 से पहले ही हम लोग इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि वानिकी पर सरकार का जोर है. सरकार द्वारा मुफ्त पौधे दिये गये, पौधों के संरक्षण पर भी ध्यान दिया गया है. नीतीश ने कहा कि वातावरण के असंतुलन के साथ मौसम का भी मिजाज बदल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों नेप्रकृति से छेड़छाड़ की है, वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचाया है. पेड़ को काट दिये हैं. उन्होंने कहा कि यह अवधारणा है कि बिहार में पानी की कोई कमी नहीं है. बिहार में औसत वर्षापात 1200 से 1500 मिमी होता है तथा बिहार में मानसून का प्रवेश 5 जून से 12 जून के बीच होता है. विगत ग्यारह वर्षो में मात्र तीन वर्ष को छोड़कर बिहार में एक हजार मिमी की भी वर्षा नहीं हुयी है.
हरियाली पर दिया जोर
नीतीश ने कहा कि जितनी हरियाली होगी बादल के पानी को अपनी ओर उतना ही खिंचेगा. उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी सप्ताह मनाने का उद्देश्य है कि लोगों के बीच जागृति पैदा करना, यह प्रयास जरूर कामयाब होगा. इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधानसचिव विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विवेक कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.