स्टेट बैंक ने 2000 रुपये के 15 करोड़ व 100 रुपये के 10 करोड़ रुपये नोट एक्सचेंज किये. अभी भी नोट जमा करने व एक्सचेंज करने का काम चल रहा है.
गुमला : गुमला जिले के 12 प्रखंडों में स्थित 30 बैंकों में 10 दिन के अंदर 300 करोड़ रुपये से अधिक पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट जमा हुए हैं. अभी भी बैंकों में पुराने नोट जमा करने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है. बैंक अधिकारियों के अनुसार, अभी और पुराने नोट बैंक में जमा आने की उम्मीद है.
सिर्फ गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित स्टेट बैंक शाखा में 50 करोड़ रुपये से अधिक जमा हुआ है, जबकि बैंक व एटीएम से 200 करोड़ रुपये से अधिक नये नोट लोगों को दिये गये हैं. अभी भी बैंकों में पुराने नोट एक्सचेंज करने का काम चल रहा है. लोगों की भीड़ हर रोज आ रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गुमला के शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश ने बताया कि एक दिन में सिर्फ 25 करोड़ रुपया जमा हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सभी कर्मचारी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. स्टेट बैंक का सभी एटीएम चालू है और पैसे की निकासी हो रही है.
अभी भी बाजार पर असर है : अभी भी बाजार संतुलित नहीं हो पाया है. कई दुकान तो खुल रही है, लेकिन ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. चेंबर ऑफ काॅमर्स के सचिव हिमांशु केसरी ने कहा कि बाजार अभी तक संतुलित नहीं हो सका है. छोटे नोट बहुत कम बाजार में दिख रहे हैं.
दवा दुकान नहीं ले रहे पुराने नोट :
गुमला शहर के कई दवा दुकानदार पुराने नोट नहीं ले रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. बड़ी मुश्किल से छोटे नोट करा कर लोग दवा खरीद रहे हैं. पेट्रोल पंप से भी पुराने नोट से तेल नहीं मिल रहा है.