सरकार के फैसले से सरकारी चिकित्सकों में नाराजगी
बोकारो: राज्य सरकार के कैबिनेट के फैसले से सरकारी चिकित्सकों में नाराजगी है. इसे लेकर झासा (झारखंड हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन) की बैठक कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एस मुर्मू व संचालन झासा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एके चौधरी ने की. बैठक में नाराजगी व्यक्त करते हुए […]
बोकारो: राज्य सरकार के कैबिनेट के फैसले से सरकारी चिकित्सकों में नाराजगी है. इसे लेकर झासा (झारखंड हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन) की बैठक कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एस मुर्मू व संचालन झासा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एके चौधरी ने की.
बैठक में नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सकों ने कहा : सरकार की पिछली बार झासा को आश्वासन दिया था कि जनप्रतिनिधियों से चिकित्सकों के छुट्टी लेने की बात वापस ले ली जायेगी. अब पुन: जनप्रतिनिधियों से छुट्टी लेने की बात दुहरा कर चिकित्सकों के मान-सम्मान पर चोट किया गया. सरकार अविलंब इस फैसले को वापस ले.
अन्यथा झासा आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर डॉ उत्तम कुमार, डॉ निकेत चौधरी, डॉ एचडी सिंह, डॉ केके सिन्हा, डॉ ए चौधरी, डॉ राकेश रंजन, डॉ नवाब, डॉ मुश्ताक, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ अर्जुन प्रसाद सहित दर्जनों सरकारी चिकित्सक मौजूद थे.