नये साल की पूर्व संध्या पर भारत में भेजे गये 14 अरब व्हॉट्सएप मैसेज

नयी दिल्ली : देश में नये साल की पूर्व संध्या पर बधाई देने के लिए व्हॉट्सएप पर 14 अरब संदेश भेजे गये. लोगों ने इस बार परंपरागत साधनों मसलन एसएमएस या ग्रीटिंग कार्ड के बजाय नये साल की शुभकामना देने के लिए व्हॉट्सएप का इस्तेमाल किया. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी के लिए भारत सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 1:27 PM

नयी दिल्ली : देश में नये साल की पूर्व संध्या पर बधाई देने के लिए व्हॉट्सएप पर 14 अरब संदेश भेजे गये. लोगों ने इस बार परंपरागत साधनों मसलन एसएमएस या ग्रीटिंग कार्ड के बजाय नये साल की शुभकामना देने के लिए व्हॉट्सएप का इस्तेमाल किया. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है. उसके कुल उपयोगकर्ताओं में 16 करोड़ से अधिक भारत में हैं. व्हाट्सएप द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार अकेले 31 दिसंबर, 2016 को ही 14 अरब संदेश भेजे गये. यह भारत में अभी तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

दूरसंचार ऑपरेटर नये साल या दिवाली पर अपने ग्राहकों से एसएमएस के लिए कुछ अधिक शुल्क वसूलते हैं जिसकी वजह से व्हॉट्सएप लोकप्रिय हो रहा है. व्हॉट्सएप से संदेश भेजने में सिर्फ डेटा खर्च होता है कोई शुल्क नहीं लगता. यह आंकड़ा पिछले साल दिवाली के मौके पर एक दिन में भेजे गये आठ अरब संदेशों से काफी अधिक है.

दिलचस्प यह है कि 31 दिसंबर को व्हॉट्सएप ने एंड्रायड के पुराने संस्करण, आईओएस तथा विंडो फोन पर काम करना बंद कर दिया. एंड्रायड 2.2 या उससे नीचे, आईओएस 6 या उससे कम तथा विंडोज फोन 7 पर व्हॉट्सएप अब काम नहीं करता.

Next Article

Exit mobile version