बाबाधाम में उड़े गुलाल, रंग से सराबोर हुए लोग

देवघर: बाबाधाम में होली के अवसर पर खूब उड़े गुलाल और रंग से लोग सराबोर हुए. सबसे अधिक होली में हुड़दंग प्रशासनिक व पुलिस महकमें मचा. डीसी,एसपी,डीडीसी, डीएसपी व पत्रकार सहित काफी संख्या में लोग सड़क पर उतरे और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिले और होली की शुभकामनाएं दी. सबसे अच्छी होली डीसी,एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 9:31 AM
देवघर: बाबाधाम में होली के अवसर पर खूब उड़े गुलाल और रंग से लोग सराबोर हुए. सबसे अधिक होली में हुड़दंग प्रशासनिक व पुलिस महकमें मचा. डीसी,एसपी,डीडीसी, डीएसपी व पत्रकार सहित काफी संख्या में लोग सड़क पर उतरे और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिले और होली की शुभकामनाएं दी. सबसे अच्छी होली डीसी,एसपी व डीडीसी आवास पर खेली गयी.
एसडीपीओ दीपक पांडेय व एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता के आवास से होली शुरू हुई व टोली बनाकर सभी एसपी ए विजयालक्ष्मी के अावास पर पहुंचे. यहां होली के गीत के साथ अबीर-गुलाल लोगों ने लगाया. उसके बाद टोली डीडीसी जनमजेय ठाकुर व डीसी अरवा राजकमल के आवास पर पहुंची. इस दौरान डीसी को रंगाें से सराबेार किया गया व जमकर होली के गीत गाये गये. बड़ा,छोटा सभी भेदभाव मिटाकर एकदूसरे को रंग डाला और बधाई दी.
गली-गली निकली मस्तानों की टोली
इस अवसर पर मस्तानों की टीम ढोल-बाजे के साथ निकली. घर-घर जाकर दोस्तों को रंग लगाया. महिला-पुरुष दोनों ने अपने-अपने अंदाज से पर्व का आनंद उठाया. देवघर में लोगों ने तीन दिनों तक पर्व का मजा लिया. बच्चे,बुजुर्ग,महिलाएं व युवा सभी टोली बनाकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया.इस दौरान बड़ों से अाशीर्वाद लिया और हमउम्र के गले मिलकर होली की बधाई दी. विभिन्न टुकड़ियों में बंट कर लोगों ने रंगों का पर्व होली का आनंद उठाया. युवा वर्गों सबसे अधिक जोश में दिखा.

Next Article

Exit mobile version