दिल्ली पुलिस ने नये फॉर्मेट में कोर्ट में जमा किये कागजात
भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लाॅ फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस ने नये फॉर्मेट में चार्जशीट प्रक्रिया के लिए कोर्ट में कागजात होली से एक दिन पूर्व में जमा किया है. कोर्ट में प्रक्रिया पूरा होने पर चार्जशीट दाखिल हो जायेगा. तोमर प्रकरण के अनुसंधान कर्ता सत्येंद्र सागंवान ने […]
भागलपुर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लाॅ फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस ने नये फॉर्मेट में चार्जशीट प्रक्रिया के लिए कोर्ट में कागजात होली से एक दिन पूर्व में जमा किया है. कोर्ट में प्रक्रिया पूरा होने पर चार्जशीट दाखिल हो जायेगा.
तोमर प्रकरण के अनुसंधान कर्ता सत्येंद्र सागंवान ने बताया कि चार्जशीट के लिए हाइकोर्ट में तोमर मामले से जुड़े सारे कागजात नये फॉर्मेट में जमा किया गया है. होली की छुट्टी होने पर आगे की प्रक्रिया नहीं हो पायी है. कोर्ट खुलने पर कोर्ट में कागजात की प्रक्रिया पूरे होने के बाद चार्जशीट दाखिल हो जायेगा. चार्जशीट में पूर्व कानून मंत्री के अलावा तिलकामांझी भागलपुर विवि के नौ कर्मचारी भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान पांच और लोगों का नाम भी चार्जशीट में दाखिल किया जायेगा.
एक सप्ताह पूर्व में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी तिलकामांझी भागलपुर विवि आये थे. कोर्ट के निर्देश पर फॉर्मेट में सारी जानकारी विवि से लेने के बाद एक दिन में ही लौट गयी थी. दिल्ली पुलिस ने फिर से तोमर से जुड़े कागजात की जानकारी फॉर्मेट में अंकित कर कोर्ट में जमा किया. तोमर मामले में संलिप्त विवि के नौ कर्मचारी के खिलाफ विवि ने पहले ही एनओसी दिल्ली पुलिस को भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट से निर्देश मिलने पर दिल्ली पुलिस तोमर प्रकरण में विवि के आरोपित कर्मचारियों को गिरफ्तार करने आ सकती है.