गारू के लोग दो दिन से अंधेरे में
गारू(लातेहार) : जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों में आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण गारू में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है. इससे लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. इस संबंध में गारू सब स्टेशन के कर्मियो ने बताया कि गारू में लातेहार ग्रिड से ही बिजली ब्रेक डाउन होने के कारण […]
गारू(लातेहार) : जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों में आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण गारू में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है. इससे लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं.
इस संबंध में गारू सब स्टेशन के कर्मियो ने बताया कि गारू में लातेहार ग्रिड से ही बिजली ब्रेक डाउन होने के कारण बिजली बाधित है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि लातेहार में बिजली ब्रेक डाउन है मगर मैं बिना वरीय अधिकारी के आदेश के बिजली आपूर्ति नहीं कर सकता. वहीं लातेहार के मुख्य अभियंता ने बताया कि बिजली की आपूर्ति करनी है तो हमसे बात करना चाहिये,मगर कोई भी अधिकारी इस मामले में एक- दूसरे से बात करना नहीं चाहते़ इसके कारण गारूवासी अंधेरे में रहने को विवश हैं.